Actors from poor backgrounds in India
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे भारत के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिनो ने अपने दम पर कड़ी मेहनत करके भारतीय सिनेमा में अपना मुकाम बनाया है। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या के बाद लोगों ने Nepotism के खिलाफ प्रदर्शन किया था। अगर अपनी फैमिली में कोई सिनेमा जगत में काम करता है तो फिल्म लाइन में चांस मिलना आसान हो जाता है। लेकिन जिसका कोई गॉड फादर नहीं है और कड़ी मेहनत से मुश्किलों का सामना करके अपनी पहचान बनाता है वही सच्चा खिलाडी है आज कुछ ऐसे सितारों के बारे में हम जानेंगे
नवाजुद्दीन सिद्दिकी
1

एक्टर का नाम नवाजुद्दीन सिद्दिकी
जन्मदिन 19 में 1974 मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
फैमिली पत्नी का नाम आलिया सिद्दिकी
और दो बच्चे है।
पहली फिल्म सरफरोश
नेटफ्लिक्स के वेब सीरीज सेक्रेड गेम के जरिए लोगों में राज करने वाले नवाज सिद्दिकी। आज हम लोग देखेंगे कि उन्होंने कैसे बॉलीवुड में एंट्री की। नवाज सिद्दिकी एक किसान है उनके पिताजी भी किसान थे बाद में परिवार के लिए उन्होंने वॉचमैन का भी काम किया। बाद में काफी स्ट्रगल के बाद उन्हें आमिर खान की मूवी sarfarosh में एक छोटा सा रोल मिला
अक्षय कुमार
2

एक्टर का नाम राजीव हरि ओम भाटिया जीने हम अक्षय कुमार के नाम से जानते हैं
जन्मदिन 9 September 1967
फैमिली पत्नी का नाम ट्विंकल खन्ना
और दो बच्चे है।
पहली फिल्म सौगंध
यह जान के आपको आश्चर्य होगा के अक्षय कुमार वेटर का काम करते थे। उन्होंने कुछ समय के लिए शेफ का भी काम किया है। अक्षय कुमार ने फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में एंट्री की यह फिल्म इतनी चली नहीं लेकिन इसके बाद अक्षय कुमार की खिलाडी मूवी ने अक्षय कुमार को सुपरस्टार बना दिया इसके बाद उन्हें एक्शन स्टार का दर्जा मिला
बोमन ईरानी
3

एक्टर का नाम बोमन ईरानी
जन्मदिवस 2 दिसंबर 1959
फैमिली पत्नी का नाम Zenobia उनके तीन बच्चे हैं।
पहली फिल्म डरना मना है
बोमन इरानी की मूवी मुन्ना भाई MBBS के रोल आज भी लोग याद करके हंसते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि बोमन ईरानी का शुरुवाती दौर काफी कठिन था। हो पहले वेटर का काम करते थे
रजनीकांत
4

एक्टर का नाम रजनीकांत
जन्मदिन 12 दिसंबर 1950 बंगलौर
पहली फिल्म Apoorva Raagangal (1975)
फैमिली पत्नी का नाम लता रजनीकांत
बच्चों के नाम ऐश्वर्या और सौंदर्य
हम बात करेंगे भारत के सबसे बड़े स्टार रजनीकांत जिसके नाम से पब्लिक पागल हो जाते हैं। भारत में ही नहीं भारत के बाहर में रजनीकांत की फिल्मों को पसंद किया जाता है।
रजनीकांत के करियर की बात करेंगे तो पता चलता है कि उन्होंने कितनी मेहनत की है। रजनीकांत कुली और बस कंडक्टर के काम करते थे।
स्मृति इरानी
5

एक्टर का नाम स्मृति इरानी
जन्मदिवस 23 मार्च 1976 न्यू दिल्ली
फैमिली पति का नाम ज़ुबिन इरानी और उनके 3 बच्चे हैं।
पहली फिल्म मालिक एक
क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहचान बनानी वाली स्मृति ईरानी शुरुआत में उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है। पहले MacDonald मैं साफ सफाई का काम करती थी
बचपन से वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हिस्सा हैं उनके दादाजी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में काम करते थे अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम करते हैं