कंप्यूटर में चलाये मोबाइल ऍप्लिकेशन्स Play Mobile Applications in Computer
हेलो दोस्तों आज हम सीखेंगे किस तरह से आप मोबाइल के सभी एप्लिकेशन और गेम्स यहाँ तक आप व्हाट्सएप्प वीडियो कॉल भी आप अपने लैपटॉप या फिर डेस्कटॉप कंप्यूटर में चला सकते हो। सूनने में थोड़ा अजीब है परन्तु यह पॉसिबल है। तो आज हम इस आर्टिकल में यही सीखनेवाले है चलो सुरुवात करते है।
एंड्राइड मोबाइल के सभी एप्लीकेशन गेम अगर आपको कंप्यूटर में चलना है तो सबसे पहले आपको एंड्राइड एमुलेटर की जरूरत पढ़ सकती है। डरो मत यह काफी आसान है आप बस इस पोस्ट को अच्छे से पढ़े तो आपके सभी डाउट क्लियर हो जायेगें।
सबसे पहले कुछ सवालो को जवाब दे देता हु।
एंड्राइड क्या है ? What is Android in Hindi
एंड्राइड एक मोबाइल का औपरेटिंग सॉफ्टवेयर है जो मोबाइल को चलने का काम करता है। अगर आपका मोबाइल एंड्राइड औपरेटिंग वाला है तो इसमें एंड्राइड सपोर्टेड गेम और एप्लिकेशन चलेंगे। एप्पल मोबाइल के गेम एप्लिकेशन इसमें नहीं चलेंगे। एप्पल मोबाइल का अलग औपरेटिंग सॉफ्टवेर है जिसे कहते है।
एंड्राइड के अलग अलग वर्जन मतलब क्या है ?
एंड्राइड सॉफ्टवेर हमेशा उपडेट होता रहता है। वैसे तो हर सॉफ्टवेर उपडेट होता ही रहता है , उपडेट का मतलब है उस सॉफ्टवेर में नए फंक्शन डालना। जैसे व्हाट्सप्प आप में पहले वीडियो कालिंग नहीं होती थी , तो उसमे वीडियो कालिंग फीचर्स उपडेट किया गया। तो इसे बोलते है व्हाट्सप्प का नया वर्जन वैसे एंड्राइड सॉफ्टवेर में भी कुछ नए फंक्शन ऐड करके उसके नए नए वर्जन आते रहते है। सबसे पहले २००८ में पहला वर्जन आया था जिसका नाम G1 और आखिर में २०१९ में आया Q क्यू.
एंड्राइड एमुलेटर क्या है ? What is Android Emulator in Hindi
एंड्राइड एमुलेटर एक कंप्यूटर सॉफ्टवेर है। जो विंडोज, मैक और एप्पल जैसे कंप्यूटर में इनस्टॉल कर सकते हो। इसके इस्तेमाल से आप एंड्राइड मोबाइल के गेम और एप्लीकेशन कंप्यूटर में खेल सकते हो।
एंड्राइड एमुलेटर कब और क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?
अगर आप को बड़ी स्क्रीन पे गेम खेलना है। इससे आपकी आँखों में ज्यादा तकलीफ नहीं होगी और खेलने में ज्यादा मजा भी आएगा। बैटरी डाउन होने का प्रॉब्लम नहीं।
और लास्ट में कहूंगा एंड्राइड अप्प बनाने के वक़्त एंड्राइड एमुलेटर प्रीव्यू देखने के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
1. ब्लूस्टैक्स BlueStacks
image source- androidauthority.com
अगर हम एंड्राइड एमुलेटर की बात करते है तो, सबसे पहले और काफी पुराना नाम आता है ब्लूस्टेक का , ब्लुएस्टेक काफी ज्यादा फेमस एंड्राइड एमुलेटर है। और लोग काफी ज्यादा पसंद भी करते है।
इनस्टॉल कैसे करे ?
अगर आप गूगल (google.com) में जाके bluestacks टाइप करोगे तो वहा पर आपको bluestacks की ऑफिशल वेबसाइट मिलेगी य फिर आप डायरेक्ट ऊपर बैनर है वहा पर DOWNLOAD दिया है लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हो।
ख़ास फीचर्स
ओवरआल रेटिंग
2. नॉक्स प्लेयर Nox Player
image source- Bignox.com
दुसरे नंबर पे आता है, नॉक्स प्लेयर कम समय में १६०प्लेयर मिलियन्स से भी ज्यादा लोगो ने इसे पसंद किया है। नॉक्स प्लेयर पूरी तरह से सप्पोर्ट करता है गेम और बाकि सभी ऍप्लिकेशन को, इसका इंटरफेस काफी ज्यादा आसान और यूजर फ्रंडली है। रुट एक्सेस के लिए काफी अच्छा एप्लिकेशन है
इनस्टॉल कैसे करे ?
अगर आप गूगल (google.com) में जाके bignox टाइप करोगे तो वहा पर आपको Nox Player की ऑफिशल वेबसाइट मिलेगी य फिर आप डायरेक्ट ऊपर बैनर है वहा पर DOWNLOAD दिया है लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हो।
ख़ास फीचर्स
ओवरआल रेटिंग
अगर आप कोई एंड्राइड एमुलेटर इस्तेमाल करते हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। और आपके हिसाब से कोनसा एंड्राइड एमुलेटर नंबर एक पे आना चाहिए।
3. को प्लेयर Ko Player
image source- koplayerpc.com.com
चलो अब बात करते है को प्लेयर की जिसका मेंन फोकस यूजर को बिना किसी परेशानी के स्मूथली गेम को एन्जॉय कर सके। यह भी काफी अच्छा सॉफ्टवेर है हलाकि वो इतना पॉपुलर नहीं है , लेकिन आप एक बार जरूर इस्तेमाल करे आप को जरूर पसंद आएगा।
इनस्टॉल कैसे करे ?
अगर आप गूगल (google.com) में जाके koplayerpc टाइप करोगे तो वहा पर आपको Ko Player की ऑफिशल वेबसाइट मिलेगी य फिर आप डायरेक्ट ऊपर बैनर है वहा पर DOWNLOAD दिया है लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हो।
ख़ास फीचर्स
ओवरआल रेटिंग
अगर आप कोई एंड्राइड एमुलेटर इस्तेमाल करते हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। और आपके हिसाब से कोनसा एंड्राइड एमुलेटर नंबर एक पे आना चाहिए।
4. मेमू प्ले MEmu Play
image source -tutorialspc.com
और एक जबरदस्त एंड्राइड एमुलेटर कम समय में १०० मिलियन्स से ज्यादा लोगो ने पसंद किया ख़ास करके सीनेट, डिज़ाइन ट्रेंड्स ऐसे बड़ी वेबसाइट ने इसकी तारीफ की है पब जी जैसे बड़े गेम आसानी से खेले जा सकते है इनस्टॉल करने के बाद आपको ३ विंडो मिल जाएगी, पहला एंड्राइड नुघाट दूसरा किटकैट और लास्ट में लॉलीपॉप यह सब एंड्राइड के अलग अलग वर्जन है।
इनस्टॉल कैसे करे ?
अगर आप गूगल (google.com) में जाके MEmu Play टाइप करोगे तो वहा पर आपको MEmu Play की ऑफिशल वेबसाइट मिलेगी य फिर आप डायरेक्ट ऊपर बैनर है वहा पर DOWNLOAD दिया है लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हो।
ख़ास फीचर्स
ओवरआल रेटिंग
अगर आप कोई एंड्राइड एमुलेटर इस्तेमाल करते हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। और आपके हिसाब से कोनसा एंड्राइड एमुलेटर नंबर एक पे आना चाहिए।
5. एलडी प्लेयर LDPlayer
image source -Ldplayer.net
सिम्पली दी बेस्ट है LDPlayer काफी ज्यादा लाइट वेट और फ़ास्ट है एलडी प्लेयर यह एमुलेटर AMD कम्प्यूटर के साथ INTEL में भी अच्छा काम करता है यह एंड्राइड नुघाट के साथ काम करता है जो काफी अच्छा है।
इनस्टॉल कैसे करे ?
अगर आप गूगल (google.com) में जाके LDPlayer टाइप करोगे तो वहा पर आपको LDPlayer की ऑफिशल वेबसाइट मिलेगी य फिर आप डायरेक्ट ऊपर बैनर है वहा पर DOWNLOAD दिया है लिंक के ऊपर क्लिक कर सकते हो।
ख़ास फीचर्स
ओवरआल रेटिंग
अगर आप कोई एंड्राइड एमुलेटर इस्तेमाल करते हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताये। और आपके हिसाब से कोनसा एंड्राइड एमुलेटर नंबर एक पे आना चाहिए।