भारत के ५ पॉपुलर मोबाइल गेम Best Mobile Game List
आजकल mobile Gaming का चलन बहुत बढ़ गया है
हर कोई mobile gaming का शौकीन बनता जा रहा है
हर Android user के फ़ोन में काम से कम एक Game ज़रूर होता है
और आज की इस गेमिंग की दुनिया मे रोज़ नया-नया गेम आता जा रहा है
और हर कंपनी अपने गेम्स को बेहतर बनाने में लगी हुई है
ऐसे में हम आपको 5 सबसे ज़्यादा popular और best गेम्स के बारे में बताएंगे जो आपको एकबार ज़रूर खेलना चाहिए.

1
World Cricket Championship 2 – WCC2
WCC2 भारतीय अँप हैं
इसकी DOWNLOADING 50+M से जादा है
इसकी STAR RATTING 4.3/5 है
Play Store Details
App Name : World Cricket Championship 2 – WCC2
Developer : Nextwave MultimediaSports
Size : 66MB Rating : 4.3/5
Downloads : 50 Million+

इस एप्लीकेशन का फुल फॉर्म
World Cricket Championship है
इस की 50+M से भी ज्यादा Downloading है
और इस की 4.3 ratting हैं
यह गेम भी काफी अच्छा गेम है
ये एक क्रिकेट गेम है और इसकी ग्राफ़िक्स भी कमाल की है
ये अपने category में सबसे ज़्यादा पॉपुलर गेम है इसमें test match भी खेलने को मिलता है
यह गेम Android और ios Apple के लिए भी है.
Install कैसे करे-
आप प्ले स्टोर या एप्पल अप्प्स में जाके इनस्टॉल कर सकते है । या मैंने निचे लिंक दी है वहा से भी आप डायरेक्ट एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो
इस गेम को आप offline और online दोनो ही तरीके से खेल सकते हैं
इस अप्लिकेशन मै आप ट्वेंटी-ट्वेंटी और फिफ्टी-फिफ्टी भी खेल सकते है
आप अपनी मर्जी से OVER खेल सकते है
यह गेम भी आप एक बार जरूर इंस्टॉल करके देख लेना
आपको बहुत अच्छी लगेगी
अगर अपने इस गेम को खेला है तो अपना Experience हमे कमेंट करके जरूर बताये
2
लूडो किंग
लूडो किंग भारतीय अँप हैं
इसकी DOWNLOADING 100+M से जादा है
इसकी STAR RATTING 4.3/5 है
Play Store Details
App Name : Ludo King™
Developer : Gametion Technologies Pvt Ltd
Size : 66MB Rating : 4.3/5
Downloads : 100 Million+

ये भी काफी पॉपुलर गेम है
और इसको आप अकेले और ग्रुप के साथ खेल सकते हैं
आपने लूडो ज़रूर खेला होगा ये बिल्कुल उसी प्रकार का गेम है
यह एक Indian application है
अगर आप अकेले हैं तो मोबाइल के साथ भी खेल सकते हैं इसको गुगल प्ले स्टोअर पर 100+M से ज्यादा Downloading है
इसको गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 रेटिंग मिला है
यह गेम Android और ios Apple के लिए भी है.
Install कैसे करे-
आप प्ले स्टोर या एप्पल अप्प्स में जाके इनस्टॉल कर सकते है । या मैंने निचे लिंक दी है वहा से भी आप डायरेक्ट एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो
इसे एकता गेम इंजन पर विकसित किया गया है
और यह एंड्रॉइड, आईओएस, किंडल और विंडोज फोन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है
खेल बोर्ड गेम, लूडो का आधुनिकीकरण है, जो बदले में पचीसी के प्राचीन भारतीय खेल पर आधारित है
लूडो किंग को पहली बार 20 फरवरी 2016 को ऐप्पल ऐप स्टोर पर रिलीज़ किया गया था, और टॉप फ्री गेम्स सेक्शन में नंबर 1 पर था
अगर अपने इस गेम को खेला है तो अपना Experience हमे कमेंट करके जरूर बताये
3
सबवे सर्फर्स (Subway Surfers)
ये गेम 24 मई 2012 में release हुआ था और तब से लेकर आज तक लोगो के दिलों पर राज कर रहा है
Play Store Details
App Name : Subway Surfers
Developer : SYBO GamesArcade
Size : 104MB Rating : 4.4/5
Downloads : 1B+

ये बहुत बढ़िया गेम है इसमें जितनी तेेेज़ भग सकते हो भागो और अपने Character को police से और उसके कुत्ते से बचाओ साथ ही ट्रेन्स से भी बचना है
ये गेम 24 मई 2012 में release हुआ था और तब से लेकर आज तक लोगो के दिलों पर राज कर रहा है
इसको प्ले स्टोर पर 1+B से भी ज़्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं
और इसका प्ले स्टोर पर 4.4 रेटिंग है
इस गेम को आपने भी एक बार तो ज़रूर ही खेल होगा क्योंकि ये बहुत पॉपुलर गेम है और free मैं अवेलेवल है
यह गेम Android और ios Apple के लिए भी है.
Install कैसे करे-
आप प्ले स्टोर या एप्पल अप्प्स में जाके इनस्टॉल कर सकते है । या मैंने निचे लिंक दी है वहा से भी आप डायरेक्ट एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो
इसके मुख्य तीन किरदार जैक, ट्रिकी और फ्रेश ये तीनों एक क्रोधी पुलिस अफ़सर तथा उसके वफादार कुत्ते को चकमा देकर बचने के लिये बंद रेल की पटरियों पर दौड़ना पडता है
अगर अपने इस गेम को खेला है तो अपना Experience हमे कमेंट करके जरूर बताये
4
कैंडी क्रश सागा (Candy Crush Saga)
यह बहुत ही जादा पॉप्युलर अप्लिकेशन आहे
इस की डाउनलोडिंग रेटिंग बहुत ही जादा है
Play Store Details
App Name : Candy Crush Saga
Developer : King
Size : 62MB Rating : 4.6/5
Downloads : 1B+

ये भी बहुत पॉपुलर गेम है
ये puzzle गेम है इस एप्लीकेशन को king.com ने Facebook के लिए बनाया था
यह गेम Android और ios Apple के लिए भी है.
Install कैसे करे-
आप प्ले स्टोर या एप्पल अप्प्स में जाके इनस्टॉल कर सकते है । या मैंने निचे लिंक दी है वहा से भी आप डायरेक्ट एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो
यह गेम मोबाइल के साथ आप कम्प्यूटर में भी इसे खेला जा सकता है
इस गेम को आप offline ओर online दोनो तरीके से खेल सकते हैं
और बहुत ही easy गेम है
और इसकी ग्राफिक्स बहुत ही कमाल की है
यह एप्लीकेशन आप एक बार जरुर इन्स्टॉल करके देख लेना आपको बहुत ही अच्छा लगेगा
अगर अपने इस गेम को खेला है तो अपना Experience हमे कमेंट करके जरूर बताये
5
PUBG MOBILE – NEW ERA
इसकी DOWNLOADING 100+M से जादा है
इसकी STAR RATTING 4.1/5 है
Play Store Details
App Name : PUBG MOBILE – NEW ERA
Developer : Tencent Games
Rating : 4.1/5
Downloads : 100 Million+

यह गेम Android और ios Apple के लिए भी है.
Install कैसे करे-
आप प्ले स्टोर या एप्पल अप्प्स में जाके इनस्टॉल कर सकते है । या मैंने निचे लिंक दी है वहा से भी आप डायरेक्ट एप्लीकेशन इनस्टॉल कर सकते हो
Pubg बस नाम ही काफी है
अब तक कि पॉप्युलर, मोस्ट डाउनलोडिंग गेम है
इसकी DOWNLOADING की बात करे तो 100+M से ज्यादा हैं
इसमें 100 Players को एक russian iseland पर उतारा जाता है
और ये गेम आजकल सबसे ज़्यादा चर्चा में है, ये गेम mobile के लिए बेहतर तरीके से optimized है और hardware के हिसाब graphics optimize करने में सक्षम है गेम बहुत अच्छा गेम हे आपसे एक बार जरूर खेले…
अगर अपने इस गेम को खेला है तो अपना Experience हमे कमेंट करके जरूर बताये