Best LIC Life Insurance Policy (बीमा योजना) हम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एलआईसी पॉलिसीनिकालते हैंअगर आपको भी यल आई सी पॉलिसी निकालना है और आप कंफ्यूज हो कौन सी पॉलिसी आपके लिए बेहतर है और कौन सी वाली पॉलिसी आपके लिए सुरक्षित है तो आज मैं आपको कुछ एलआईसी पॉलिसी के बारे में बताऊंगा उसके बाद आपको डिसाइड करना है आपके लिए कौन सी पॉलिसी सही होगी
Best LIC Life Insurance Policy Details

विस्तार से जानते है सभी प्लॅन के बारे में
1. LIC JEEVAN LABH PLAN एलआईसी जीवन लाभ योजना

➕अगर आपको इंश्योरेंस कवर के साथ-साथ उसका हाय रिटर्न भी चाहिए तो जीवन लाभ आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है।
➕इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट लिमिटेड भरना होता है। जैसे कि अगर आप की पॉलिसी टर्म्स 16 साल की है तो प्रीमियम पेमेंट सिर्फ 10 साल की होगी
➕अगर पॉलिसी टर्म्स 25 साल का होगा तो प्रीमियम पेमेंट टर्म्स 16 साल का होगा इसी तरह प्रीमियम पेमेंट आपको कम भरना होगा आप जैसे प्लान लोगे उसके हिसाब से आपको पेमेंट करना होगा।
➕अब बात करते हैं एच के बारे में कितने उम्र के लोग यह पॉलिसी ले सकते हैं तो इसमें कम से कम 8 साल और ज्यादा से ज्यादा 59 साल के व्यक्ति यह इंश्योरेंस का लाभ उठा सकते हैं।
➕अगर आप मंत्री पेमेंट करना चाहते हो तो कर सकते हो या फिर 3 महीने, 6 महीने, या पूरे साल की पेमेंट कर सकते हो।
➕इसमें आपको लोन या फिर टैक्स के फायदे भी मिलते हैं।
2. LIC JEEVAN LAKSHYA PLAN एलआईसी जीवन लक्ष्य योजना

➕अगर आप अपने परिवार यानी बच्चों के फीचर के लिए कुछ करना चाहते हो, तो जीवन लक्ष्य एलआईसी का सबसे बेहतर प्लान है।
➕इस प्लेन में हाई रिस्क कवर के साथ-साथ अच्छी सेविंग आपको मिलती है।
➕अगर आप की डेथ होती है या फिर नहीं होती है फिर भी पॉलिसी की मैच्योरिटी पेमेंट मिल जाती है।
➕इस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट ज्यादा होती है, जैसे अगर आपने 20 साल के लिए पॉलिसी ली है तो आप को 17 साल तक प्रीमियम पेमेंट करनी होगी।
➕मान लेते आपका बच्चा अभी 1 साल का है और आपने 20 साल के लिए पॉलिसी ली है आपके बच्चे के बेहतर फीचर के लिए इस दौरान जब आपका बच्चा 10 साल का होता है तब आपके डेथ होती है तभी मैच्योरिटी अमाउंट आपके फैमिली को मिलती है भले प्रीमियम पेमेंट हो या ना हो
➕यानी बीच में आप की मृत्यु होती है और आगे पेमेंट पेमेंट नहीं भरते हैं पॉलिसी खत्म होने के बाद आपकी मैच्योरिटी पेमेंट आपके परिवार को मिलेंगे और साथ में आपके परिवार के लिए हर साल एक अमाउंट मिलता रहेगा
➕अगर आपकी पॉलिसी 1O Lakh की है तो हर साल आपके परिवार को amount मिलता होगा उनके खर्चे के लिए यानी आपकी मृत्यु होने के बाद पॉलिसी खत्म होने के लिए 10 साल और है तो 10 साल तक आपके परिवार को पॉलिसी के अमाउंट का 10 परसेंट हर साल आपको परिवार को मिलता रहेगा।
➕अब बात करते हैं उम्र के बारे में कितनी उम्र के लोग इस पॉलिसी का लाभ ले सकते हैं तो इसमें कम से कम 18 साल होना जरूरी है और ज्यादा से ज्यादा 50 साल तो आप अपने नाम से पॉलिसी लेकर अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हो।
3. LIC JEEVAN UMANG PLAN एलआईसी जीवन उमंग योजना

➕जो व्यक्ति पूरी लाइफ इंश्योरेंस चाहता है और साथ ही साथ गारंटी के साथ रिटर्न चाहता है, या फिर रिटायरमेंट की प्लानिंग कर रहे हो तू जीवन उमंग पॉलिसी आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
➕अगर आप चाहते हो कुछ साल प्रीमियम पेमेंट करने के बाद उसका गारंटी एक अमाउंट आपको लाइफ टाइम मिलता रहे
➕या फिर आप की मृत्यु के बाद वह अमाउंट आपके परिवार को हर साल मिलता रहे अगर आपको इस तरह से कुछ प्लान चाहिए तो जीवन उमंग एक बेहतरीन प्लान है।
➕अगर उम्र की बात करें तो कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा उम्र यह डिपेंड करता है आप कौन सा प्लान ले रहे हो।
4. LIC JEEVAN ANAND PLAN एलआईसी जीवन आनंद योजना
Trending– ५ महंगी शराबे जिसे जानकर चौक जायेंगे आप Worlds Expensive Wine List

➕जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी यह लाइन इस पॉलिसी के लिए परफेक्ट लागू होती है।
➕अगर इस पॉलिसी में पूरी जिंदगी भर इंश्योरेंस कवर मिलता है साथ में अच्छी खासी सेविंग भी होती है।
➕अगर इसमें आपकी पॉलिसी टर्म खत्म होने के बाद आपको मैच्योरिटी मिल जाती है मैच्योरिटी मिलने के बाद भी आप का लाइफ इंश्योरेंस चालू रहता है।
➕अगर आपने 20 साल की पॉलिसी ले ली और 20 साल पॉलिसी टर्म खत्म होने के बाद आपको मैच्योरिटी अमाउंट मिल जाएगा। लेकिन उसके बाद भी आपका लाइफ इंश्योरेंस चालू रहेगा। अगर आप की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी अमाउंट आपके फैमिली को मिल जाएगा।
5. LIC SINGLE PREMIUM ENDOWMENT PLAN एलआईसी की सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट योजना

➕अगर आप एलआईसी में एक साथ इन्वेस्टमेंट करना चाहते हो और साथ में आपको लाइफ इंश्योरेंस भी चाहिए तो यह प्लान आपके लिए बेहतर है।
➕जैसे बैंक में फिक्स डिपॉजिट का ऑप्शन होता है वैसे ही यह प्लान है।
➕इसमें आपका अमाउंट फिक्स पीरियड के लिए इन्वेस्ट किया जाता है
➕आपका पीरियड खत्म होने के बाद आपको maturity अमाउंट भी मिल जाती है और और साथ में इंश्योरेंस कवर के फायदे भी आपको मिलते रहते हैं।