महाराष्ट्र के ५ फेमस जगह Maharashtra Best Tourist Place

1
महाबलेश्वर
Mahabaleshwar
ऊँची पहाड़िया, भय पैदा करने वाले घनदाट जंगल, हरियाली झाड़ियां, ठण्डी पर्वतीय हवा, इसकी वजह से महाबलेश्वर को जाना जाता है
महाराष्ट्र का सबसे लोकप्रिय पर्वतीय स्थान है
और एक समय ब्रिटिश राज के दौरान यह बॉम्बे प्रेसीडेंसी की राजधानी थी
है
पंचगंगा मंदिर Panchganga mandir
प्रसिद्ध पंच गंगा मंदिर जा सकते हैं
पंचगंगा जहाँ पांच नदियों का झरना है
गायत्री, वैना, सावित्री, कोयना और कृष्णा नदी यहाँ महाबलेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर भी है,
पंचगंगा मंदिर कृष्णा, कोयना, गायत्री, सावित्री, वेण्णा, सरस्वती, और भागीरथी इन ७ नदियों का उगमस्तथान है जो सपने देखने जैसा है
इनमें से सात में से पहली पांच नदियों का पानी हमेशा बहता रहता है
यहा का मंदिर 4500 वर्ष पुराना हैपंचगंगा मंदिर के पीछे पास में एक कृष्णा मंदिर है
जहाँ कृष्णा नदी की पूजा की जाती हेइस मंदिर में शिव लिंग और कृष्ण की मूर्ती है
मंकी पॉइंट Monkey point
इस ठिकाने को यह नाम इसलिए है
क्योंकि यहां पर नैसर्गिक रूप से तीन पत्थर है जो मंकी जैसे आमने सामने बैठे है ऐसा लगता है
और आपको गांधीजी के तीन बंदर की याद दिलाएगी
अगर वहॉ की गहरी खाई में देखे तो एक बड़े पत्थर पर 3 होशियार मंकी आमने सामने बैठे है ऐसा नजरा आपको देखने को मिलेगा
वेण्णा तलाव Venna Lake Talav
महाबळेश्वर यह आराम दाई के लिए स्थान है
साथ ही यह स्थान पर्यटक के लिए प्रसिद्ध है..
वेन्ना लेक यह घूमने आए हुए लोगों के लिए महाबळेश्वर का एक प्रमुख आकर्षक करता है
यह लेक सब बाजू से हरी भरी झाड़ियों से घिरा है
वहॉ से लेक का नजारा कैमरा में कैद कर सकते है
और भी जगह है जिसे देखा जा सकता है जैसे Mapro Garden, Wilson Point, Pratapgad, Mini Kashmir, Dhobi Waterfall
2
लोनावला
Lonavala

photo source- wikipedia.org
यह शहर मुंबई और पुणे के बीच में है
भारत में लोनावला की चक्की, मिठाई बहुत प्रसिद्ध है
यह मुंबई से 96 किलोमीटर दूरी पर, और पुणे से 64 किलोमीटर दूरी पर है
मुंबई से पुणे बीच में लोनावाला रेलवे स्टेशन प्रमुख स्टेशन है जहां पर सारी गाड़ियां रूकती है
मानसून के दौरान यहां बहुत अच्छा दिखता है यानी कि हर तरफ हरियाली हरियाली छा जाती है और झरने और तालाब पानी से भर जाते हैं
बुशी डैम Bhushi dam
भूसी डैम काफी लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट है
इसको सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक विजिट कर सकते हैं
यहां पर बारिश के दिनों में बहुत अद्भुत नजारा होता है
एकवीरा मंदिर Ekvira Devi Temple Mandir
यह मंदिर देवी एकवीरा को समर्पित है
जो हिंदू देवी रेणुका का अवतार माना जाता है
बहुत ही खूबसूरत मंदिर है
पावना झील Pavana Lake jheel
यह एक कुत्रिम झील है यह एक अच्छा पिकनिक स्पॉट है
लोहगड किला Lohagad fort killa
यह किला प्राचीन पहाड़ों से एक है
मराठा शासक इस किले का उपयोग खजाना रखने के लिए करते थे, जिसके चलते यह किला अपने पड़ोसी विसापुर किले से जुड़ा हुआ है
3
पुणे
Pune

पार्वती हिल मंदिर
पुणे शहर के बीच में पार्वती हिल मंदिर काफी लोकप्रिय मंदिर है..
जो हिंदू देवी मां पार्वती को समर्पित है..
इस खूबसूरत मंदिर का निर्माण नानासाहेब पेशवे इन्होंने करवाया था और उस वक्त यह धार्मिक स्थल बहुत प्रसिद्ध माना जाता था.
राजीव गांधी झूलॉजिकल पार्क
तकरीबन 130 एकड़ में फैली हुई यह प्रकृति प्रेमी के लिए बहुत खास जगह है जो खासतौर पर पशु अन्नालय और प्राणी उज्जैन में जीवित है लेकिन इन सबमें कटरा सांप काफी फेमस है यहां पर सांपों की विरता देखने के लिए बहुत सारे पर्यटक आते हैं यह पाक सुबह 9:30 बजे से शाम 7:00 बजे तक खुला रहता है, और हर बुधवार को बंद रहता है
ओकायामा फ्रेंडशिप गार्डन
तकरीबन 10 एकड़ के क्षेत्र में फैला , पुणे का एकमेव और सबसे लोकप्रिय उद्यान है
जो पुल देशपांडे के नाम से भी जाना जाता है
हरे-भरे उड़ान, और फूलों फलों के बगीचे और उनके के बीच से निकलती हुई पानी की धाराएं बहुत आकर्षित करते हैं
शिवनेरी किला
पुणे के जुनूर गांव में स्थित यह शिवनेरी किला ऐतिहासिक और छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म ठिकाण है
इस किले के अंदर माता शिवानी का एक मंदिर हुआ करता था इसके वजह से उनका नाम शिवाजी रखा गया किले के अंदर एक सरोवर है जो बादामी तालाब के नाम से जाना जाता है
दगडूशेठ हलवाई गणपती मंदिर
तकरीबन 100 साल पुराने से अधिक माने जाने वाले इस मंदिर का निर्माण दगडूशेठ हलवाई नामक एक प्रसिद्ध हलवाई ने करवाया था
जो हिंदू भगवान गणेश जी को समर्पित है
यहां पर भगवान श्री गणेश जी की 7:30 फीट ऊंची , 4 फीट चौड़ी , और 8 किलो सोने की सुसज्जित प्रतिमा स्थापित है
और इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं
शनिवार वाड़ा
इस ऐतिहासिक और खूबसूरत जगह का निर्माण सन 1730 मै पेशवा राजवंश के राजा बाजीराव प्रथम ने करवाया था.
और जिस दिन इस खूबसूरत जगह की नींव रखी थी वह शनिवार का दिन था और इसलिए इसको शनिवार का वाड़ा के नाम से जाना जाता है
4
मुंबई
Mumbai

सपनों की माया नगरी का शहर मुंबई..
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को कहां जाता है..
जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से मुंबई भारत का सबसे बड़ा शहर है
-भारत की सबसे बड़ी नगरी मुंबई है
गेटवे ऑफ़ इंडिया
2 दिसंबर 1911 मैं ब्रिटिश के राजा जॉर्ज पंचम और रानी मॅरी के स्वागत पर बनाया गया था.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
भारत का पहला रेलवे स्टेशन मुंबई में है
जिसका नाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस है
ताज होटल
भारत का पहला फाइव स्टार होटल
मुंबई की लोकल
मुंबई की लोकल ट्रेने शहर की लाइफ लाइन है , अगर लोकल ट्रेन थम गई तो समझो पूरा मुंबई शहर थम गया.
मुंबई की लोकल ट्रेनसे हर-रोज लगभग एक करोड़ लोग सफर करते हैं
मुंबई डब्बावाला
इस शहर में एक अनोखा रंग है और वह है मुंबई के डिब्बे वालों का रंग
मुंबई के डिब्बे वालों को सारी दुनिया उनकी टाइम टेबल के वजह से जानी जाती है..
हर रोज डिब्बे वाले बिना किसी गलती के और बिना किसी देरी के लगभग तीन लाख लोगों को डिब्बे पहुंचाते हैं
मरीन ड्राइव
रात में रोशन मरीन ड्राइव का रूप किसी रानी के गले के हार जैसा लगता है
क्वींस नेकलेस के नाम से मरीन ड्राइव पूरी दुनिया में मशहूर है
हाजी अली दरगाह
हाजी अली दरगाह मुंबई समुद्र के बीच में स्थित है, जो सदियों से वही खड़ी है यहां पर सारे धर्म के जाति लोग आते हैं
सिद्धिविनायक मंदिर
मुंबई शहर में स्थित यह मंदिर हिंदू भगवान गणेश को समर्पित है यहां पर हर दिन लाखों लोग आते-जाते रहते हैं
बांद्रा वर्ली सी लिंक
यह ब्रिज समुद्र के बीज से बांद्रा से वर्ली तक है
इस ब्रिज की दूरी 5.5 किलोमीटर लंबी है
5
गणपतिपुले
Ganpatipule
कोकण जैसे की धरती की जन्नत है, यहाँ की खूबसूरती देखने लायक है, गणपतिपुले नाम से ही पता चलता है, यह पर गणपति के दर्शन होनेवाले है गणेश फेस्टिवल के दिन यहाँ पर बहोत ज्यादा भीड़ होती है ट्रेवल, ट्रैन, में काफी ज्यादा भीड़ होती है इसलिए प्राइवेट गाडीसे भी लोग जाते भगवान के दर्शनके साथ यह बहोत अच्छा पिकनिक स्पॉट भी है यहाँ के बीच काफी ज्यादा फेमस है फेमस प्लेसेस की लिस्ट हम दे रहे तो आप वहा गए तो यह जगह देखना मत भूलना
गणपतिपुले की फेमस जगह
गणपतिपुले बीच
जयगढ़ लाइटहाउस
प्राचीन कोंकण मुसुम
वेलनेश्वर
गणपति मंदिर